उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य मेला एवं योगा शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
14 जून 2023

#फफूँद,औरैया।

बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र कोठीपुर में स्वास्थ्य मेला एवं योगा शिविर का हुआ आयोजन इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय ने कहा इस समय हम सबको स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सचेत रहने की आवश्यकता है। इस समय लू का प्रकोप बहुत ज्यादा चल रहा है। हम सबको बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य के प्रति जो सावधानी हम सबको रखनी चाहिए। उनके बारे में विस्तार से बताया। किस समय हम लोगों को जब बाहर निकलते समय कपड़े से सर ढांक कर रखना चाहिए और धूप से आते समय तुरंत ठंडी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर दिखाना चाहिए, और उसका उचित उपचार लेना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल के द्वारा योग के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा सुबह उठकर कम से कम 30 मिनट हम सबको योग करना चाहिए, इससे हमारा शरीर दुरस्त रहता हैं, और हम बीमारियों से बचते हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ग्राम पंचायत सदस्य मुखिया कठेरिया, अनु कठेरिया, रोहित, रंजीत दिवाकर, राकेश बाथम, गुड्डी देवी, सहित गांव के कई व्यक्ति उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button