अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी !

थाना ढोलना पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
ब्यूरो उमेश कुमार
जनपद कासगंज
कासगंज/ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 05/06.08.2023 की रात्रि को थाना ढोलना पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तगण 01. सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज 02. देवेन्द्र पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज 03.राजू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या- 880/20 धारा 498ए/323 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 04 बाबूराम पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गढीपचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या 3471/20 धारा 324/323/504/506 भादवि एवं 05. सुनील कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम हरियाठेर थाना ढोलना जनपद कासगंज को सम्बन्धित वाद संख्या-1254/2022 धारा 427 भादवि में मुखबिर खास की सूचना पर विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण-
- सुरेन्द्र कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज
- देवेन्द्र पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज
03.राजू पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रहमतपुर माफी थाना ढोलना जनपद कासगंज - बाबूराम पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गढीपचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज
- सुनील कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम हरियाठेर थाना ढोलना जनपद कासगंज
पुलिस टीम-
• प्रभारी निरीक्षक श्री रामप्रकाश गौतम थाना ढोलना जनपद कासगंज मय टीम ।