उत्तर प्रदेश
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अचानक से रुकी तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्रियों की अटकी सांस।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
मामला कंचौसी रेलवे स्टेशन का है,जहां अचानक नई दिल्ली से वाराणसी जा रही गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस अचानक कंचौसी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 9 बजकर 40 मिनट पर रुक गई। रेलवे स्टेशन में दिल्ली से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस के अचानक रुकने से हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही यात्री घबरा गए और दरवाजे खोलकर बाहर देखने लगे। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने ट्रेन के बारे में जानकारी ली तो पता चला आगे मालगाड़ी खड़ी होने के कारण ट्रैक क्लियर नही था। ट्रैक क्लियर होने में 10मिनट का समय लग गया।और ट्रेन को 9 बजकर 52 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया है। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रैक किलियर ना होने से ट्रेन खड़ी रही।