सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को ककोर में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 30 अप्रैल 2025 ककोर,औरैया,आज 30 अप्रैल बुधवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर द्वारा जनपद मे सेवानिवृत निरीक्षक ना0पु0 शशि भूषण मिश्र (अधिवर्षता सेवानिवृत- कुल 40 वर्ष 11 माह कार्यकाल) व रेडियो निरीक्षक लालता प्रसाद (अधिवर्षता सेवानिवृत-कुल 41 वर्ष 01 माह कार्यकाल) तथा उ0 नि0 ना0 पु0 सुरेन्द्र कुमार(अधिवर्षता सेवानिवृत-कुल 37 वर्ष 04 माह कार्यकाल) को फूलमाला, बैग व उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के परिजन भी मौजूद रहें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा व जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।