उत्तर प्रदेशलखनऊ

निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

, प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी संपूर्ण तैयारियां रखें दुरस्त: जिला निर्वाचन अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

20 अप्रैल 2023

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक में मतदान/ मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा नियुक्ति आदेशों की तामीली, मतदान/ मतगणना कार्मिकों तथा सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण, वाहन एवं ईंधन व्यवस्था, खानपान व्यवस्था, मतपत्रों की व्यवस्था एवं वितरण, मतपेटी की व्यवस्था एवं वितरण, निर्वाचन सामग्री, लेखन सामग्री एवं मतदान सूची व्यवस्था, प्रेक्षक हेतु व्यवस्था, मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता संबंधित अग्रिम धनराशि का वितरण, मानचित्र रूट चार्ट की तैयारी एवं छपाई संबंधित समस्त व्यवस्था , निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायतें पत्रों का निस्तारण, वीडियोग्राफी कैमरा व्यवस्था, टेंट वेरीकटिंग, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, पोस्टल बैलट पेपर की व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान एवं वापसी तथा मतगणना व्यवस्था एवं मतगणना के पश्चात मतपत्रों की सुरक्षा, मतदान केंद्रों स्थलों की संवेदनशीलता का निर्धारण आदि बिंदुओं पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समीक्षा की गई, वही सत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम किए जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं उन्होंने संबंधित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में जिनको जो दायित्व दिए गए हैं उसका भली प्रकार से अनुपालन सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button