परिजनों पर मारपीट कर 30 हजार रुपए चुराने का महिला ने लगाया आरोप

ननदों व जेठ के पुत्र ने महिला को घर से निकाला पुलिस से हुई शिकायत
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 नवंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
एक महिला ने अपनी दो ननदों व जेठ के पुत्र पर मारपीट कर 30000 रुपए घर से चुराने और घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी बेबी देवी पत्नी ओमप्रकाश ने सोमवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह व उसका पति सीधे सीधे-सादे अनपढ़ हैं और इसी का फायदा उठाकर उसकी दो ननदें राधा देवी पत्नी कुमार निवासी मुकुटपुर परी देवी पवन कुमार व उसके जेठ के पुत्र हैप्पी पुत्र शिवकुमार आए दिन उसे परेशान करते हैं इसी के चलते 30 सितंबर 2023 को उपरोक्त लोगों ने उसके घर के अंदर घुसकर उसकी मारपीट कर 30000 रुपए चुरा लिए और घर से बाहर निकाल दिया और दोबारा घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है जिससे भयभीत होकर वह अपने मायके में रहने को मजबूर है। पीड़िता ने यह भी शिकायत की है कि उसके द्वारा 30 सितंबर व 5 नवंबर को भी उपरोक्त लोगों द्वारा उसकी मारपीट की गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।