उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमावस्या को होने वाला भगवान विश्वकर्मा का पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हुआ संपन्न

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रसड़ा बलिया । प्रत्येक अमावस्या को विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसड़ा पर होने वाला भगवान विश्वकर्मा की पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 26 अक्टूबर दिन बुधवार को सकुशल संपन्न हुआ विधि विधान से हुए पूजन मे भगवान विश्वकर्मा के सभी नामों से आहुति दी गई घंटी,घंटा,शंख ध्वनि के साथ आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया ।
आयोजन लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसडा़ द्वारा कराया जाता है समिति के सदस्यों के अनुसार ग्रहण के सूतक होने के वजह से पूजन अमावस्या के बाद प्रतिपदा को सुबह कराया गया उक्त पूजन आयोजन में सर्व श्री दीनदयाल शर्मा,दिनेश शर्मा, दयाशंकर शर्मा,हंशदेव विश्वकर्मा,उदय प्रताप विश्वकर्मा,संतोष शर्मा,लल्लन शर्मा ,डॉ भुनेश्वर शर्मा,सुनील ‘सरदासपुरी’व पुजारी हरिद्वार शर्मा इत्यादि विश्वकर्मा बंधु शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button