उत्तर प्रदेश

आस्था: भागवत कथा और महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम


जीटी-7, सुनील कुमार ओझा तहसील संवाददाता अजीतमल। 23 मई 2024
#अजीतमल,औरैया। फरिहा के बीहड़ में यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध, पहुज के आंचल पर स्थित श्री मझकरा बाबा मंदिर पर 11 दिवसीय भागवत कथा और महायज्ञ का विधिवत समापन गुरुवार को हो गया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों और धार्मिक स्थलों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस महायज्ञ में काशी सहित विभिन्न हिस्सों से आये विद्वान पंडितों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्रीमद् भागवत कथा, सीता-राम महायज्ञ, विशाल भंडारा, रामलीला एवं प्रवचन को सुनने के लिए समीपवर्ती औरैया इटावा, जालौन, भिंड से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन पहुंच रही थी। यज्ञ स्थल को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। यहां विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमाओं की सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। समापन के अवसर पर महाहवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भागवत कथा और सीताराम यज्ञ से पिछले कुछ दिनों से यहां वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस कार्यक्रम की सफलता में मझकरा बाबा मंदिर के पुजारी समिति के पदाधिकारियों सहित सभी समिति के सदस्यों का मुख्य योगदान रहा। यज्ञ में दूरदराज से आये दर्जनों साधु महात्मा, पागल बाबा, फलहारी बाबा एवं अन्य साधु संत मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button