डेंगू ने ली छात्रा की जान अधिवक्ता के परिवार में शोक की लहर

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
03 नवंबर 2023
#औरैया।
डेंगू बुखार ने घर-घर दी दस्तक हर घर में कोई ना कोई है बीमार स्वास्थ्य विभाग खानापूर्ति में लगा। इसी की बानगी तब देखने को आई कि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता अत्यंत पांडे विमल एवं नगर पालिका इंटर कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षका की 15 वर्षी पुत्री वासु पांडे बुखार की चपेट में आई तो परिजनों ने 21 तारीख को औरैया के सरकारी अस्पताल में दिखवाया, जिसकी जांच प्राइवेट पैथोलॉजी से करवाने की डॉक्टर ने सलाह दी और ब्लड सैंपल लेकर कानपुर की लाल पैथोलॉजी से डेंगू की पुष्टि हुई तो परिजनों ने बेटी वासु को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से 8 दिन इलाज चलने के बाद बेटी वासु ने दम तोड़ दिया।
यहां बताते चलें कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिल्कुल ध्वस्त हैं और शासन, प्रशासन को कागजों में स्वास्थ्य व्यवस्था चकाचोन्ड दिखाई दे रही है वहीं औद्योगिक नगरी दिबियापुर में भी करीब एक दर्जन से ज्यादा नागरिकों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कुंभ करनी नींद नहीं खुली पूरे जनपद में डेंगू का हा-हाकार है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई जागरूकता कैंप एवं समाचार बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा कि जनपद का आम जनमानस क्या करें इस दुःखद घटना पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे एडवोकेट, महामंत्री अरुण त्रिवेदी, संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मिश्रा, अनुराग त्रिपाठी, पूर्व सतीश राजपूत, महामंत्री संजीव चतुर्वेदी, जितेंद्र सेंगर ,विपिन त्रिपाठी, प्रद्युम्न तिवारी ,प्रमोद यादव, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, पूर्व महामंत्री दारा शुक्ला, रामशरण पोरवाल ,पंकज मिश्रा, हृदय नारायण पांडे, रवि तिवारी, सौरभ पाठक, नरेंद्र बाबू कुशवाहा, फरहतअली ,इंद्रपाल भदोरिया, कुलदीप दुबे, अभिषेक शुक्ला, प्रदीप पोरवाल, अजय पाल, बदन सिंह कुशवाह,कमल यादव, ओंकार पाल,शंभू दयाल कुशवाह, आदि अधिवक्ताओं ने शोक संतप्त परिवार को धैर्य रखने की सलाह दी और इस घटना पर दुःख प्रकट किया।