एक बार फिर भरथना रेलवे ग्रुप एवं व्यापारियों द्वारा कोरोना काल में बंद ट्रेनों के पुनः बहाल के लिए सौंपा ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना कोरोना काल से बंद ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू करने के लिए रेलवे ग्रुप एवं व्यापारियों द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीआरएम से मांग की गई है की कोरोना काल के दौरान भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली संगम एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था उनको बहाल किया जाए
इन ट्रेनों के बंद होने से तहसील क्षेत्र के लगभग 6 लाख लोगों को रेल आवा गमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इन ट्रेनों के ठहराव के बहाल करने के अलावा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार पर वाटर कूलर, टिकट बुकिंग, वेटिंग हॉल का जीणोद्वारा व दो नए टीन शेड लगाने एवं कोच इंडिकेटर सेमत कंप्यूटरीकारण सिस्टम लागू किया जाए।
इस खास मौके पर ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा मंडल भरथना कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान, बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, राजेश पोरवाल नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल, सत्यभान पोरवाल राजा नगर महमंत्री व्यापार मंडल, निशांत पोरवाल एडवोकेट, रितेश सिंह, विष्णु राठौर मीडिया प्रभारी, शिवांग त्रिपाठी लल्ले, उमेश गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल, शशांक, दविंदर सरदार, सुनील माधवानी, गौरव सिंधी, आकाश पोरवाल, ललित यादव, कुलदीप यादव, आशीष कुमार, सुरेंद्र जोली भाई, किशोर लकी कूलर, शिवकुमार अनमोल, जावेद हुसैन, शिव प्रताप, सरदार अमनदीप, जितेंद्र कुमार, रामकिशोर पुलेकर आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं भरथना रेलवे ग्रुप के लोग मौजूद रहे।