उत्तर प्रदेश

किसानो ने मौके पर डीएफसी व इंडियन रेलवे के अधिकारियो को घेरा

*सूखमपुर से कंचौसी तक रास्ता व नाला निर्माण के 6 साल पहले एसडीएम को दिये लिखित आश्वासन से मुकर रहा रेलवे*

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव.*

कंचौसी फफूंद रेल स्टेशनो के मध्य सूखमपुर रेल ओवर ब्रिज से कंचौसी तक डीएफसी रेल ट्रेक से प्रभावित किसानो की छै साल पहले की मांग को अधूरा छोड देने से नाराज लोगो द्वारा चारदीवारी निर्माण रोके जाने पर मौका मुआयना करने साइड पर पहुचे इंडियन रेलवे इटावा के सैक्सन इंजीनियर अनुपम कुमार , सहायक इंजीनियर राहुल प्रकार ,इंजीनियर सौरभ बाबू , फफूंद  व डीएफसी के सहायक परियोजना प्रबंधक छोटे लाल आदि एक दर्जन अधिकारियो की टीम के साथ गांव घसा का पुरवा  नौगवा व सूखमपुर ढिकियापुर के किसानो को रेल दीवार  मे आ रही  किसानो की समस्या कंचौसी तक बंद रास्ता  नाला व क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण की मांग का समाधान तलाशने के लिये पहुंचे। 
   उसी समय किसान पूरन सिह  संजीव कुमार सुदामा प्रसाद सुखलाल सिह श्रीकृष्ण संजेश कुमार किसन कुमार  पूर्व प्रधान सुरेश यादव आदि ने डीएफसी रेल ट्रेक से प्रभावित किसानो ने जमीन कब्जा लेने के समय सन 2018 मे उप जिलाधिकारी बिधूना व डीएफसी अधिकारियो के बीच तहसील कार्यालय मे हुये लिखित समझौते का सरकारी पत्र दिखा कर अभी तक अधूरी जनहित की मांग पूरी करने को कहा।जिस पर डीएफसी  प्रोजेक्ट मैनेजर व रेल इंजीनियर कोई ठोस जवाब नही दे सके।  इस पर किसान पहले रास्ता नाला आदि मांग पूरी करने के बाद काम शुरू कराने पर अडे गये।  जिस पर रेल अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियो से समस्या अवगत कराकर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देकर वापस लौट गये।  रेल अधिकारी चारदीवारी के अंदर गेट लगाकर रास्ता देने की बात कह रहे है। किसान इसे मानने को तैयार नही है। उनका कहना है कि आज रास्ता देकर कल रेलवे बंद कर देगा । खोलने पर कानूनी कार्रवाई करेगा । जिस पर वह मानने को तैयार नही है। सामाधान न होने पर किसान व ग्रामीण तहसील व जिले के अधिकारियो को समस्या से अवगत कराने की तैयारी कर रहे है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button