समालखा में संत निरंकारी समागम की तैयारियां अंतिम चरण में

*650 एकड़ में बने समागम स्थल को 4 ब्लॉकों में बांटा गया व600 से ज्यादा टेंट लगाएंगये*
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहांत
संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल 16 से 20 नवंबर तक 75 वा संत निरंकारी समागम रूहानियत और इंसानियत संग थीम पर मनाया जा रहा है l650 एकड़ में बने समागम स्थल को 4 ब्लॉक में बांटा गया है इसमें छह सौ से ज्यादा टेंट लगाए गए हैंl हर ब्लाक में पार्किंग लंगर व्यवस्था कैंटीन प्राथमिक उपचार डिस्पेंसरी एंबुलेंस सहायता केंद्र विदेशी भाषा ट्रांसलेटर की व्यवस्था की गई हैl पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से सेवादल का पहुंचना शुरू हो गया था करीब 50,000 विदेशी भी समागम में पहुंच रहे हैं 16 नवंबर तक यहां कई लाखों की संख्या में संगत पहुंच जाएंगे । उनकी सुरक्षा के लिए 5000 से ज्यादा निरंकारी सेवादल तैनात रहेंगे ।हर ब्लॉक को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है ।650 एकड़ में कई हजारों की संख्या में कैमरे लगाए गए हैं हर ब्लॉक में अस्थाई मोबाइल नेटवर्क और टावर स्थापित किए गए ताकि का ड्राफ्ट ना हो इसके अलावा हर ब्लाक में 4 से 6 एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 5 से 25 नवंबर तक 18 ट्रेनें रुकेगी 2019 के बाद संत समागम हो रहा है 2020 और 2021 को कोराना के कारण दोनों समागम नहीं हो पाए थे देश में निरंकारी समागम सबसे बड़ा समालखा में ही होता है जिसमें देश विदेश से भी संगत पहुंचती है मानवता को समर्पित निरंकारी मिशन का यह आध्यात्मिक सत्संग पूरे जोश के साथ 16 नवंबर से शुरू होगा निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी की अध्यक्षता में समागम होगा जहां पर सेवादल रैली के बाद सत्संग शुरू होगा प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से सतगुरु का संदेश होगा जबकि अंतिम दिन प्रभात फेरी के बाद गुरु वंदना का कार्यक्रम होगा ।
उत्तर प्रदेश बिहार हीं पूरे विश्व के लगभग 76 देशों से निरंकारी महात्मा पहुंच रहे हैं जिनके लिए लंगर अस्पताल डिस्पेंसरी शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है समागम स्थल पर ही रेलवे के टिकट व रिजर्वेशन भी होंगे संतो के लंगर के लिए बहुत भारी व्यवस्था की गई है।