उत्तर प्रदेशलखनऊ

रवि मक्का उगाए एवं अधिक उत्पादन प्राप्त करें—- उप कृषि अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
14 नवंबर 2022

उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में प्रथम बार रवि मक्का की खेती के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कानपुर देहात में 250 हेक्टेयर लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक विकासखंड में 25 हेक्टेयर के रवि मक्का प्रदर्शनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है रवि मक्का की बुवाई का उपयुक्त समय महा अक्टूबर से नवंबर माह रवि मक्का की बुवाई हेतु 8 से 10 किलो एकड़ की दर से बीज को पंक्ति से पंक्ति में 60 सेंटीमीटर तथा पौधों से पौधों की दूरी 20 सेंटीमीटर से डील द्वारा पंक्तियों में अथवा मेड़ों पर पाई जाती है रवि मक्का के लिए 150 किलोग्राम यूरिया 50 किलोग्राम 20 किलो आटा 8 किलो प्रति एकड़ की दर से उपयोग किया जाता है फसलों में खरपतवार का प्रकोप होने की दशा में एंटीजन 500 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव मक्का की खेती पश्चात पहली सिंचाई करने के पश्चात चार-पांच सप्ताह के अंतराल पर अन्य की जाती है तो नुजूबीडू कंपनी का 220 मलिका विकासखंड स्तर पर उपलब्ध है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button