ठेका लेने वाले पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी से शिकायत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना निवासी एक व्यक्ति ने दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराए जाने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसके पुत्र की पिटाई भी की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना निवासी रमेश चंद्र पुत्र वंशीधर ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की 9 फरवरी की रात्रि को उसका पुत्र दुकान पर बैठा हुआ था। तभी उसकी लाही के काटने का ठेका लेने वाले व्यक्ति ने उसे रुपए मांगे। इस पर पुत्र द्वारा उसे फोन से जानकारी दी गई तो वह पैसे लेकर दुकान पहुंचा और ठेकेदार को दे दिए। इसके उपरांत वहां से चला आया। पीड़ित ने आरोप लगाया की उसके जाने के बाद दबंगों द्वारा उसके पुत्र की मारपीट कर दी गई। जब उसे सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा। इस पर ठेकेदार अपने अन्य साथियों के साथ उसके पुत्र की मारपीट कर रहा था तथा और पैसे देने की बात कह रहा था। पीड़ित ने कहा शोरगुल की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गये। उसी समय वह लोग उसे झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।