उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो स्कूली वाहन आपस में टकराए बड़ा हादसा टला।

बच्चे सुरक्षित वाहन क्षतिग्रस्त

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कंचौसी स्थित वी एल पब्लिक स्कूल की मिनी बस चालक शिवम स्कूल के छात्र छात्राओं को लेकर सुबह 9:20 पर घने कोहरे में बिनपुरापुर गांव से कंचौसी विद्यालय आ रही थी। उसी समय सामने की दिशा ने कस्बे के दूसरे स्कूल मां शारदा विद्या मंदिर के चालक अश्वनी संस्था के प्रबंधक प्रमोद अवस्थी को साथ लेकर स्कूल वाहन बोलेरो से बच्चों को लेने बिनपुरापुर गांव की ओर जा रहे थे तभी परसाद का पुरवा गांव के पास मोड़ पर दोनों वाहन आमने सामने से भिड़ गए। उस समय घना कोहरा और दोनों ओर वाहनों की गति धीमी थी। इस कारण कोई बड़ा हादसा नही हुआ। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। दोनों वाहनों के अगले हिस्सों में नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने पहुंच पहुंच कर दूसरे साधन से बच्चों को स्कूल भेजा। प्रबंधक प्रमोद अवस्थी ने बताया कि वह चालक के साथ बच्चों को लेने जा रहे थे सामने से आ रही स्कूल बस उनकी गाड़ी से भिड़ गई। उस समय अधिक कोहरा होने के कारण दोनो वाहनों की गति धीमी थी। इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। वही वी एल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव यादव ने बताया कि उनकी बस में करीब 20 बच्चे व चालक सवार था। जो विद्यालय आ रहे थे। लेकिन गति धीमी होने के कारण बाल बाल बचे उनकी बस का अगला हिस्सा पिचक गया है।घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी कंचौसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। अभी तक दोनो ओर से पुलिस को कोई शिकायत नही दी गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button