आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

*जीटी-7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 19 जून 2025* *#औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना की स्वास्थ्य टीम ने गुरुवार को आंगनबाडी केंद्र नरायनपुर दक्षिणी के आधा सैकड़ा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों का वजन लेने के साथ साथ लम्बाई भी नापी गई और भीषण गर्मी को देखते हुए खान पान की उचित सलाह भी दी गई।
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना की टीम ने चिकित्साधिकारी डॉक्टर नागेंद्र यादव की देखरेख में आंगनबाड़ी केंद्र पर 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण, कान परीक्षण, खून की कमी, जन्मजात दोष सहित कई परीक्षण किए गए। यहां पर लगभग 65 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें 50 बच्चों का परीक्षण किया गया। इस मौके पर डा.नागेंद्र यादव, डॉक्टर एमएम अशरफ, फार्मासिस्ट रौली तथा अनीता साथ रहीं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री भारती एवं सहायिका हीरावती मौजूद रही।