उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की कानपुर परिक्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं व्यापारीगणों के साथ बैठक !

ग्लोबल टाइम्स 7

न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

कानपुर आज दिनांक 10.09.22 को डी.के वर्मा, मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा माल लदान में और कैसे बढोत्तरी की जाए इस संबंध में कानपुर परिक्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं व्यापारी गणों के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सभागार में बैठक का आयोजन । जिसमें रेल से लोडिंग करने वाले व्यापारियों को होने वाली समस्याओं एवं लोडिंग को बढ़ाने से संबंधित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। CFTM महोदय द्वारा बताया की रेल के सुगम आवागमन एवं व्यापारियों को रेक मुहैया कराने में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पनकी स्टेशन का विस्तारीकरण किया जाएगा एवं पनकी माल गोदाम में स्थित ब्लास्ट साइडिंग को व्यापारियों की लोडिंग हेतु खोला जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि भीमसेन में व्यापारियों के लिए लोडिंग की व्यवस्था उपलब्ध है वहां से भी लोडिंग की जा सकती है एवं पामा स्टेशन में भी माल लदान हेतु साइडिंग का निर्माण कार्य जारी है जोकि अगले 2 महीने में पूर्ण हो जाएगा एवं यह लोडिंग के लिए तैयार हो जाएगी साथ ही कूपरगंज माल गोदाम को खाद्यान्न आदि की लोडिंग के लिए खोल दिया गया है व्यापारी गण इसका लाभ ले सकते हैं। व्यापारी गणों ने पीस मील लोडिंग के वर्ष पर्यंत उपलब्ध रहने की एवं एनएफ रेलवे में समय-समय पर लगने वाले प्रतिबंध को खत्म करने की मांग की । इस संबंध में CFTM ने बताया की व्यापारी गण पामा, भीमसेन एवं पनकी से पीस मील लोडिंग कर सकते हैं एवं प्रतिबंध को कम करने के संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों से बात कर इसका हल निकाला जाएगा। इसी क्रम में श्री वर्मा ने कानपुर के व्यापारियों से रेल के माध्यम से होने वाली लोडिंग को बढ़ाने के लिए आग्रह किया।
बैठक के दौरान श्री आशुतोष सिंह, उप मुख्य यातायात प्रबंधक, श्री संतोष त्रिपाठी ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक,कानपुर, कानपुर लॉजिस्टिक के महाप्रबंधक श्री रामफूल, भारत पैट्रोलियम के चीफ मैनेजर श्री भूपेंद्र सारस्वत, कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस एल मुखर्जी, लुनिया मार्केटिंग के मुख्य महाप्रबंधक अब्दुल वाहिद, लॉजिस्टिक्स इंडिया के अरुण अवस्थी, कानपुर एडिबल्स के यश मेहता आदि उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button