उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का तबादला

अचानक तबादले के बाद जनपद वासियों में चर्चा तेज़

प्रवीण मिश्रा


GLOBAL TIMES-7NEWS
Mathura( UP)

मथुरा । देर रात शासन द्वारा तबादला के सूचना के बाद राजनैतिक लोग इस पर अपना-अपना श्रेय लें रहे हैं। कभी मुख्यमंत्री की नाराजगी तो कभी बांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्था तो कभी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हिन्दू महासभा की महिला नेता को हिरासत में लेने भाजपा नेताओं की नाराजगी आदि तरह-तरह के मामले बताकर वाह-वाही लूटी जा रही है। एक अच्छे पुलिस कप्तान के तबादले को जिस प्रकार राजनैतिक रंग दिया जा रहा है उससे समझदार लोगों में भारी निराशा है। अभिषेक यादव शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने अपराधों को खोलने
और नशेबाजो के खिलाफ चलाए गए अभियान महत्वपूर्ण कदम पुलिस कर्मियों को जनता की सेवा में बाधा बनने जैसी समस्याओं को रोकने में पूरी मदद की? दलालों को न घुसने देने और नाजायज दबाव डालने वाले नेताओं को दायरे में कर दिया था।

अच्छी कार्य प्रणाली के कारण उनकी प्रशसा हो रही थी
लोगों की मनमानी की जगह कानून सम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने के कारण गोरखधंधे करने वाले लोगों में निराशा थी । अच्छे पुलिस कप्तान से जनपद में उम्मीद जागी थी। ठीक ऐसे ही पूर्व में अच्छा काम करने वाले प्रभाकर चौधरी को भी ठीक ऐसे ही थोड़े से ही कार्यकाल में हटा दिया गया था। सरकार के इस निर्णय की आम जन निंदा कर रहा है। मथुरा सुधरने लगा था व्यवस्थाएं बदल रही थीं ऐसे में तबादला किसी को रास नहीं आ रहा ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button