श्री राम हॉस्पिटल संचालक CMO आदेशों को दे रहा चुनौती !

चला रहा मनमानी हॉस्पिटल दिख रही जंगलराज जैसी व्यवस्था!
Global times 7 news network
Lucknow uttar pradesh
सूत्र :-
कानपुर ब्रेकिंग
आपको बता दें यह मामला कानपुर से जुड़ा हुआ है, जो काफी आहत करने वाला है, सीएमओ द्वारा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर देने के बाद भी अस्पताल बंद करने के आदेश के बाद साहबी तपा रहे संचालक बराबर धड़ल्ले से कर अस्पताल का संचालन कर रहे ! सीएमओ के आदेशों दिखा रहे ठेंगा !
श्री राम हॉस्पिटल का संचालक नहीं मानता अधिकारियों का आदेश।
बीती 15 अक्टूबर को सीएमओ ने किया था अस्पताल का लाइसेंस निरस्त। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में जाकर नहीं की कोई कार्रवाई लगातार अस्पताल में हो रहे मरीज भर्ती।

किस के आशीर्वाद से चल रहा है अवैध रूप से अस्पताल।
कोई भी मरीज हो सकता लापरवाही का शिकार।
कौन है इसका जिम्मेदार ?????
योगी सरकार को दे रहे हैं , अस्पताल संचालक चुनौती।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मे संचालित हो रहा है श्री राम हॉस्पिटल। ऐसी खबरों को पढ़ने व देखने के लिए आज ही गूगल प्लये स्टोर से डाउनलोड करें ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क हर कदम सच के साथ बने रहिये हमारे साथ !