उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रभारी निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्यो पर पुलिस आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर की प्रशंसा।

Global Times7 News Network Teem kanpur nagar
_कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को गणेश पूजा,दुर्गा पूजा,दशहरा,दीपावली व छठ पूजा के दौरान समुचित पुलिस प्रबंध कर कानून एवं यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त श्री.बी.पी.जोगदण्ड(आईपीएस) ने प्रशस्ति पत्र देकर पीठ थपथपाई,साथ ही उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका सहयोग,सूझ-बूझ,साहस एवं कर्मठता अत्यंत ही सराहनीय रही है।आपके इस कार्य से समाज में भयमुक्त वातावरण व नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है,मुझे आशा ही नहीं बल्किम पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।