आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत”हर घर तिरंगा” अभियान

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाएगा-सीडीओ
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत”हर घर तिरंगा” अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उपरोक्त के संबंध में अवगत कराया है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य, जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग काम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि पर झण्डा फहराये जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद स्तरीय अधिकारियों को झण्डों को निर्धारित आकार व रंग में निर्माण कराकर वितरित कराने का लक्ष्य दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।