उत्तर प्रदेश

जेपी स्कूल के बच्चों ने पढ़ाया यातायात जागरूकता का पाठ

उत्तर प्रदेश

जेपी स्कूल के बच्चों ने पढ़ाया यातायात जागरूकता का पाठ

*जीटी-7, नारायण किशोर पोरवालसिटी रिपोर्टर औरैया, ब्यूरो रिपोर्ट। 19 सितंबर 2024*

औरैया,जेपी विद्यालय की हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा जाइंट्स वेलफेयर ग्रुप के सौजन्य से सुभाष चौक पर यातायात नियमों को पाठ पढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने औरैया नगर की जनता को संदेश दिया कि यातायात के नियमों का पालन करके आप अपने व अपने परिवार के सदस्यों के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं। अतः सड़क पर निकलने से पूर्व सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, सदैव अपने बायें हाथ पर चलें और विकलांगों, एम्बुलेंस तथा छात्रों को सड़क पार करने में प्राथमिकता दें। इस मौके पर शिवानी यादव, अर्चना गुप्ता, अनुराग तिवारी, आरती पांडेय, सोनम, धनंजय श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button