विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 मई 2023
#औरैया।
जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा के नेतृत्व में बुधवार को तहसील सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विधिक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुधवार को तहसील सभागार में नायब तहसीलदार पवन कुमार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पीसीपीएनडी एक्ट की जानकारी दी और राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने उपभोक्ताओं के अधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के लाभ, स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में जानकारी दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी गु्रप लीडर लालता प्रसाद ने किया। शिविर में पीएलवी मीनाक्षी दुबे, किरन चौहान, पायल राठौर, बीना शर्मा, मांडवी, जुबली, मयंक पुरवार, आले हसन, रमनलाल यादव, राजकुमार, सत्यप्रकाश शर्मा, हरीबाबू, विनोद कुमार, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।