माँ शीतला के प्राण प्रतिष्ठ जयंती को माँ शीतला कृपा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज गांव कुँवरपट्टी के सोना भवन स्थित शीतला धाम परिसर में पांच दिवसीय माँ शीतला कृपा महोत्सव का आयोजन आगामी 29 जनवरी को शोभा यात्रा से शुरू होगा। इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए डीजीएस रूप की टीम जुटी हुई है। आयोजक भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ल राजू भैया ने बताया कि इस बार आयोजन को अकल्पनीय बनाने के लिए कई फेरबदल किए जा रहे हैं। आयोजन के अंतिम दिन 2 फरवरी को संत धीरेंद्र शास्त्री बागेस्वर धाम के दरबार को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। राजू भैया ने बताया कि शीतला माँ के प्राण प्रतिष्ठ जयंती को माँ शीतला कृपा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन आगामी 29 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ परवा गंगा घाट पर माँ गंगा पूजन साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली।जाएगी विद्वान आचायों के वैदिक मन्त्रों और महिलाओं के मंगलगीतों के साथ यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सोना भवन मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभा यात्रा को अलौकिक बनाने के लिए मां के भक्तों की टोली डीजे की धुन पर माँ के गीतों पर झूमती नाचती नजर आएंगी। 30 जनवरी को वेदी रचना एवं मानस पारायण होगा। जनवरी माह के अंतिम दिन अभिषेक भोग और भव्य आरती का आयोजन होगा। पांच दिवसीय माँ शीतला कृपा महोत्सव में एक फरवरी को सवा लाख पार्थिव लिंग महादेव पूजा शिवशक्ति समय के भव्य दर्शन होंगे। जीएस रूप के शुक्ल बन्धु सूरज देव, ब्रहमदेव, ईस्वरदेव और इन्द्रदेव उर्फ राजू भैया द्वारा आयोजित शीतला कृपा महोत्सव के अंतिम दिन हवन के साथ मां को भव्य आरती और अपील की है।