उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को वितरित किए पुरस्कार, किया उत्साहवर्धन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
18 नवंबर 2022

बालदिवस के उपलब्ध में करायी जा रही 14 वर्ष के कम आयु के खिलाडियों की 5ए साइड फुटसल फुटबाल लीग के मैच के चौथे दिन स्पॉट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में यल रही प्रतियोगिता को जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा पुरुस्कार वितरण कर खेल का समापन किया गया। खेल के परिणाम निम्न है।
राजा फाइटस ने आराध्या फुटबालर एकेडमी को ट्राई वेकर में 1-0 से पराजित कर विजय हासिल की, राजा फाइटर्स के कप्तान कुन्ज बिहारी एंव टीम में निर्भय, राजा, सुभलभ सचान, एवं हस्ती थे, उपविजेता टीम के कप्तान आराध्या यादव एवं टीम में आफताब आलम, अमन पाल, सूरज पासवान, विकास वर्मा थे। जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपने सम्बोधन मे क्रीडा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में बच्चों के खेल के प्रति सजग रहकर स्वास्थ की कामना की एवं क्रीडा अधिकारी के अच्छा फुटबाल का कार्यक्रम कराने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एंव फुटबाल प्रशिक्षिका ज्योति गुप्ता द्वारा की गयी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button