विश्व हिंदू परिषद का तीन दिवसीय प्रांतीय मातृशक्ति का कार्यक्रम शुरू

स्थानीय जीएस लॉ कॉलेज में कार्यक्रम का हो रहा आयोजन जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 11 मई 2025 औरैया,
विश्व हिंदू परिषद औरैया कानपुर प्रांत के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय मातृशक्ति अभ्यास वर्ग का आयोजन जीएस लॉ कॉलेज औरैया में आयोजित हो रहा है।जिसके प्रथम दिवस का उद्घाटन आदरणीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसमें क्षेत्रीय संयोजका कल्पना, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल, प्रांत मातृशक्ति से डॉ० सीमा, विभाग संयोजिका अनीता जिला संयोजिका शशि कला वैशाली, अर्चना, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जी, जिला मंत्री शिव महेश, जिला कोषाध्यक्ष डॉ अजय, विनय चतुर्वेदी आशू , अशंक शुक्ला, कवि गोपाल पांडे नगर मंत्री, अभिषेक त्रिपाठी सहित कानपुर प्रांत के सभी 21 जिलों से आई मातृ शक्ति बहिनों सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।