नगरपालिका सीट पर चेयरमैन प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने 37 पेटी अवैध शराब समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगगत इटावा पुलिस द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए शराब बांट रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार नेता के बेटे के पास से 37 पेटी अवैध शराब एक लग्जरी गाड़ी और ₹6,500 की नकदी बरामद की है
कब्जे से कुल 300 लीटर अवैध शराब व 01 इण्डिवर कार (अनुमानित कीमत 35 लाख ) बरामद हुई हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि भरथना चैयरमैन पद के प्रत्याशी किसी भी प्रकार से चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को चोरी छिपे पैसे व शराब बंटवाने की कोशिश में है, तथा भारी मात्रा में शराब ऊसराहार रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस एवं काले रंग की इण्डिवर कार में कुछ पेटी शराब रखकर वोटरों को बाँटने के लिए रखवाये है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गए स्थान पर इण्डिवर कार से कुल 37 पेटी (300 लीटर) शराब बरामद की गयी तथा कुल 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है ।