रात्रि में हुई बारिश से कस्बे की सड़कें हुई जलमग्न !

कई घण्टे बाधित रही बिजली आपूर्ति।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्य़ूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
सोमवार रात 7 बजे के बाद दो घंटे की बारिश से कस्बे की सड़कें पानी में डूब गईं।वहीं असेनी पावर हाउस से जुड़े नौंगवा फीडर की सप्लाई 12 घण्टे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही।मंगलवार सुबह दस बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।वही कंचौसी उपकेंद्र से जुड़े लोग पूरी ट्रिपिंग और लो वोल्टेज कि समस्या से परेशान रहे।सोमवार शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नगर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।इससे पुरवा महिपाल,रेलवे स्टेशन रोड ,किशोरा रोड, ढिकियापुर रोड में सड़क व गलियों में पानी भर गया।इस दौरान दुपहिया वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही रेलवे क्रासिंग पर जल भराव होने से निकलने वाले वाहन सवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश व तेज हवा चलने से बिजली उप केंद्रों की लाइनो में फाल्ट आ जाने से बिजली आपूर्ति ठप्प रही, एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया बारिश और तेज हवा से जगह -जगह आये फाल्टों की वजह से समस्या उत्पन्न हुई थी, फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।