कंचौसी सैन्टल बैक प्रबंधक बने ओमेंद्र सिह भदौरियामनीष कटियार का हुआ लखनऊ ट्रान्सफरबाबू संदीप भी बदले

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
वर्षो से विवादो मे घिरे रहे सैन्टल बैक प्रबंधक मनीष कटियार का लखनऊ तबादला हो जाने के बाद नये प्रबंधक ओमेन्द्र सिह भदौरिया ने कंचौसी शाखा मे आकर पदभार ग्रहण कर लिया । भरथना जिला इटावा से ट्रान्सफर होकर आये है लेकिन उनके आने पर बैक मे स्टाफ की भारी कभी है सात कर्मचारियो की जगह केवल तीन लोग ही काम कर रहे है संदीप का तबादला जिले की अटसू शाखा मे हो गया है। उनकी जगह स्टाफ न आने से नये प्रबंधक काम कर रहे है ।
नये प्रबंधक ने बताया कि वह एटी एम प्रिंटर जमा निकासी के साथ साथ खातेदारो को बेहतर सुविधा मिले इसका पूरा प्रयास करेगे ।
मालूम हो कि पूर्व प्रबंधक की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट हजारो पुराने महत्वपूर्ण खातेदारो ने अपने खाते बंद कर दूसरी जगह लेन देन शुरू कर दिया है।
सर्वर न आने से सेंट्रल बैक का एटीएम खराब कंचौसी सेंट्रल बैक परिसर मे लगे एटीएम बूथ मशीन खराब होने से कार्ड धारक नकदी निकासी नही कर पा रहे है बूथ की यह समस्या आम हो गई है। जहां अक्सर लोगो को बिना नकदी प्राप्त किये वापस लौटना पढता है जिसमे सुधार किये जाने की मांग लम्बे समय से बराबर की जा रही है प्रबंधक ओएस भदौरिया ने शीध्र एटीएम ठीक कराने को कहा है ।