उत्तर प्रदेश

गोरिल्ला युद्ध की तरह खनन कर रहे माफियाओं पर चला प्रशासन का डन्डा

तहसीलदार मैंथा ने पकड़े तीन डंफर व एक जेसीबी, पुलिस ने किया सीज

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
19 मई 2024
# शिवली
‌ कानपुर देहात, गोरिल्ला लड़ाकों की तरह मैथा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत काफी समय से खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन करते समय प्रशासन के शिकंजे में आखिर फंस ही गये , गाँव हिंदूपुर में चल रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर तहसीलदार मैथा प्रिया सिंह मौके पर पहुंचकर अवैध खनन कर रहे तीन डंफ़र व एक जेसीबी को पड़कर शिवली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया , पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों डंफ़र व एक जेसीबी मसीन को सीज कर दिया | तहसील प्रशासन ने लेखपाल की आख्या रिपोर्ट के आधार पर पर खनन की आंकलन रिपोर्ट बनाकर सक्षम अधिकारी को भेज दिया है, अवैध खनन होने की अनवरत शिकायतें मिल रहीं थीं जिसको लेकर तहसील प्रशासन की लगातार किरकिरी हो रही थी जिसके चलते तहसीलदार प्रिया सिंह ने सख्त रुख अपना कर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकम्प मच गया है | खनन माफिया देर रात होते ही जहाँ जी चाहता था वहीं धरती का सीना चीर कर अवैध रूप से खनन शुरू कर देते हैं जिससे तहसील प्रशासन परेशान रहता था जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचने के पहले ही खनन माफ़िया गायब हो जाते थे लेकिन तहसीलदार के द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद कुछ हद तक खनन माफियाओं पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है | तहसीलदार मैथा प्रिया सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीन डंफर व एक जेसीबी मशीन को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही खनन की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक जेसीबी मशीन व केवल एक डंफ़र को सीज कर दिया गया है , अब यहाँ प्रश्न यह उठ रहा है कि जब तीन डंफर पकड़े गए थे और पुलिस को सौंपे गए थे तो दो डंफर कहाँ चले गए?

Global Times 7

Related Articles

Back to top button