उत्तर प्रदेश

कार ने बाइक में मारी टक्कर 3 लोग हुए घायल


जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 13 अप्रैल 2024
सहार,औरैया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलराया पनवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहार रजवाहा के समीप अपने गांव तिलकपुर से सहार आ रहे तीन युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। तीनों घायल निवासी तिलकपुर नीरज कुमार पुत्र गजराज सिंह, राहुल कुमार पुत्र सूबेदार व मोहम्मद शाहरुख पुत्र सुलेमान सड़क पर गिर पड़े। कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार सड़क पर काफी दूर तक घिसतते चले गये, जिससे काफी चोटें आई हैं। राहगीरों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया जहां से हालात नाजुक होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। वही कार सवार ड्राइवर मौके की नजाकत को भांपते हुए कार छोड़कर फरार हो गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया। थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button