उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुर्वासा ऋषि आश्रम में मेले की शुरुआत कलाकारों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

पूजा अर्चना के बाद मेले में लगी दुकानों से महिलाओं ने की खरीदारी

लोगों ने मंदिर में प्रसाद व झंडे चढ़ाकर मांगी मनौती

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात के मलांसा ब्लॉक निगोही गांव सिंगुर नदी के किनारे स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले की शुरुआत हुई जो परंपरागत नियमों के साथ मेले में लोगों ने पहुंचकर दुकानों पर जमकर खरीदारी की वही चौपाही मेला लेकर पहुंचे लोगों ने लाठियों के माध्यम से दिवारी कला का प्रदर्शन भी किया
मनासा ब्लाक के निगोही गांव के पास स्थित दुर्वासा ऋषि परिसर में लगे मेले में लोहे स्टील कांच प्लास्टिक लकड़ी व मिट्टी आदि की दुकानें लगाई गई मेले में कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ भी कई प्रकार के झूले भी लगाए गए वही आसपास क्षेत्र के गांव से पहुंचे लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की बच्चों ने जंपिंग पंपिंग चरखी मिकी हाउस आसमानी झूला का लुफ्त उठाया वहीं महिलाएं कॉस्मेटिक की दुकानों पर भीड़ जुटी रही मेले में मलासा ब्लॉक के आस-पास के गांव बेड़ामऊ रसलपुर कलेनापुर वैजापुर दुलीचंदपुर गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने चौपाही में लाठियों के माध्यम से दिवारी कला का प्रदर्शन किया वही महिलाओं व पुरुषों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर डांडिया खेला ग्रामीणों ने आश्रम परिसर में बने मंदिर पर प्रसाद और झंडे चाहकर अपनी मन की मनोकामना के साथ मनौती मांगी वही मेला परिसर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त देखी गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक रवि कांत गौड़ बरौर थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुलदीप कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा मंदिर के महंत कैलाशपुरी व मेला आयोजक समिति के अध्यक्ष मानसिंह सरवन सिंह चंद्रभान सिंह हरपाल सिंह कुलदीप ने व्यवस्थाओं को संभाले रखा मंदिर के महंत कैलाशपुरी ने बताया कार्तिक मास की पूर्णिमा को नदी के किनारे स्नान करने के बाद लोग मंदिर में आकर प्रसाद चढ़ाकर
मनौतियो को मानते हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button