पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के आवास पर किया गया पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा। प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवम सदस्य विधान परिषद डा दिनेश शर्मा आज, भाजपा इटावा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के निज निवास बकेवर पहुंचे । जहां गोपाल मोहन शर्मा के प्रमुख नेतृत्व में मौजूद हज़ारों भाजपाईजनों, नगरवासियों द्वारा बेहद भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा को बकेवर नगर की सीमा में घुसते ही, गोपाल मोहन शर्मा ने लगभग एक हजार भाजपाइयों, जनता जनार्दन के साथ मिलकर हाइवे पुल से रिसीव किया, और अपने निज निवास पर लाते हुए लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कराने के साथ अदभुत शानदार ,भव्य स्वागत किया।, स्वागत में दिनेश शर्मा को 51 किलो की बड़ी माला पहनाकर, पगड़ी पहनाकर, तलवार भेट की गई , वहीं एक हजार बीजेपी कार्यकर्ताओ और समर्थकों ने सड़क पर उतरकर, डा दिनेश शर्मा के स्वागत में सैकड़ो गोले दागे गए , पूरे नगर को होर्डिंग बैनर, फूल मालाओं से पाट दिया गया था, बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ, मोदी- योगी जिंदाबाद, जेपी नड्डा- भूपेंद्र चौधरी जिंदाबाद, और डा दिनेश शर्मा – गोपाल मोहन शर्मा- प्रांशु दत्त द्विवेदी जिंदाबाद के खूब गर्मजोशी से हज़ारों नारे लगाए गए, डा दिनेश शर्मा के साथ आए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष यूपी प्रांशु दत्त द्विवेदी का भी कार्यकताओं द्वारा सैकड़ो माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और खूब अभूतपूर्व स्वागत का प्रदर्शन किया गया। ये स्वागत ऐसा था की पूरा बकेवर नगर सड़को पर दिख रहा था, मानो हर गली में लोग इस स्वागत की सेल्फी लेते दिख रहे थे। बकेवर का भव्य स्वागत ऐतिहासिक रोड शो में तब्दील रहा, और पूरे जिले में खूब चर्चा का विषय रहा।
इस दौरान डा दिनेश शर्मा ने गोपाल मोहन शर्मा के बकेवर आवास पर प्रेस वार्ता भी की और पुराने समय को याद करते हुए कहा, में बहुत पुराने समय से बकेवर की धरती पर आ रहा हूं, ये ऐतिहासिक धरती हे, गोपाल मोहन शर्मा मेरे प्रिय छोटे भाई हे घर के सदस्य है, ये मुझे सदैव बहुत पुराने समय से यहां सैकडों कार्यक्रमों में बुलाते रहे है, में हमेशा आता हुं और इन्हें सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी देता हूं, गोपाल मोहन का घर मेरा घर हे, में यहां दर्जनों बार आ चुका हूं । हमने और गोपाल मोहन ने चने खा- खाकर, स्कूटरों पर बैठकर प्रदेश में बहुत संघर्ष किया हे। गोपाल मोहन शर्मा बहुत संघर्षशील और भाजपा जिला इटावा के बहुत तेजतर्रार – पुराने नेता हैं और मेरे बहुत प्रिय और पुराने मित्र हे, युवा मोर्चा काल के पुराने साथी हे। में उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बधाई देता हूं, वहीं दिनेश शर्मा ने गोपाल मोहन शर्मा के घर के सभी सदस्यों से मिलकर कुशलक्षेम पूंछा, उनके पौत्र रुद्राक्ष मोहन को भी गोद में खिलाकर बहुत स्नेह, दुलार दिया।

वहीं श्री शर्मा से बीजेपी संगठनातमक स्तर की जानकारी भी ली, आगामी निकाय चुनाव पर चर्चा की, जनता जनार्दन से भी मुलाकात और जन समस्याएं सुनी।
इस दौरान पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, अनूप जाटव, डा रामस्वरूप यादव, विपिन दुबे, अखिलेश उपाध्याय, डा योगेंद्र दुबे, ब्रजेश शर्मा, मुकुल दुबे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, अमन तिवारी, छात्र नेता आदित्य मोहन शर्मा, अमित तिवारी, रविंद्र गुप्ता, रामू शर्मा, दयासागर दोहरे, भईया जी चौधरी, सत्ते चौधरी, सोमेश अवस्थी, हीरा शर्मा, छन्नी पंडित, ओमप्रकाश, राहुल, निखिल, अंकित, गुल्लू शर्मा , सत्यम, सोनू, रजत, गुड्डन, शशांक चौहान , अशोक शुक्ला, प्रकाश मिश्रा, अन्नू तिवारी, समीर त्रिपाठी, ऋषि शुक्ला, भगवान दास, केशव शर्मा, रामशरण गुप्ता, इस्लाम , अरुण, उदय उपाध्याद्य, डा शमी एजाज, डेविड शर्मा, राजन शर्मा, राहुल तिवारी, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।






