अटल आश्रय गृह पर निःशुल्क वस्त्र बैंक का हुआ शुभारंभ

जिलाधिकारी ने गरीबों को भेंट किये वस्त्र, की सराहना
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।

औरैया। सोमवार 2 जनवरी 2023 को एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा अटल आश्रय गृह पर निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने गरीब, असहाय बच्चों, बुजुर्ग महिला व पुरुषों को वस्त्र भेंट किए।
जिलाधिकारी ने एनजीओ/संस्थाओं द्वारा किए गयज नये प्रयास निःशुल्क वस्त्र बैंक की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र दान कर सेवा करें। इसके लिए जिलाधिकारी ने स्वयं कुछ वस्त्र भी वस्त्र बैंक को दान किए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल को बढ़ाते हुए अटल आश्रय गृह पर फूड बैंक की भी व्यवस्था एनजीओ/संस्था द्वारा प्रारंभ कराई जाएगी। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा फूड बैंक के शुभारंभ पर दाल, चावल, आटा आदि मुहैया करा कर पहल को बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार समिति प्रबंधक राजवर्धन शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक प्रकृतिकांत त्रिपाठी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे सहित भारी संख्या में जरूरतमंद बच्चे व बुजुर्ग महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।