मंत्री आशीष पटेल ने हरीशंकर पटेल के दिवंगत पिता को उनके आवास पर आकर दी श्रद्धांजलि !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा जिला के प्रेरणा स्रोत ऐसे समाजसेवी जिनका नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है बल्कि यह कह कि लोगों के दिलों में अपने अच्छे समाज के कार्यों के बजह से घर कर गये~
गिरजाशंकर जी ने शिक्षा जगत के साथ साथ जनपद इटावा खेल कूद का बढ़ावा देते हुए कुस्ती लगभग 40 वर्ष पूर्व दारा सिंह बनाम् माइटी मंगोल की फ्री स्टाइल कुस्ती नुमाइश पण्डाल इटावा मे करायी उसके बाद के के महाविधालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रहते हुए दारा सिंह , चन्दगीराम , बिजली पहलवान तथा नामी गिरामी महिला पहलवानो की कुस्तियॉ के के महाविद्यालय मे करायी दंगल का शुभारम्भ निर्वतमान माननीय जिलाधिकारी के एम सन्त ने किया । आपके रहते हुए कालेज मे महान हस्तियाँ जैसे फिल्म अभिनेता – सुनील दत्त , प्रधानमंत्री के सलाहकार / नेहरू युवा केन्द के डायरेक्टर अखिल बक्षी , आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानी – यादव जी , लक्ष्मी सहगल तथा राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ समाज सेवी एस.एन. सुब्बाराव सहित अनेको हस्तियों पदापर्ण हुआ।
के के महाविद्यालय प्रबध समिति के अध्यक्ष रहते हुए कालेज के स्टाफ की बर्षों से रुकी शैलरी , कमीशन खोरी , भ्रष्टाचारी पर लगायी लगाम जिससे आपके कार्यकाल को आज भी याद किया जाता रहा है

इटावा। अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने जिले के वरिष्ठ समाज सेवी एवं अपना दल एस ( व्यापार मंच ) के राष्ट्रीय सचिव हरीशंकर पटेल के दिवंगत पूज्यनीय पिता श्री गिरजाशंकर वर्मा “पूर्व अध्यक्ष” प्रबन्ध समिति केकेपीजी महाविद्यालय, इटावा के निधन पर उनके पक्का तालाब स्थित लक्ष्मी उत्सव गार्डन आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया एवं दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मंत्री आशीष पटेल भीषण बरसात के बीच इटावा पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पटेलजी का पूरा परिवार राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहा है। मुझे ज्ञात हुआ है कि भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर द्वारा सम्मानित एवं राष्ट्रकवि की उपाधि प्राप्त स्वनामधन्य स्व. श्री राम दास ” निर्मोहीजी ” उनके बड़े भाई थे। स्वयं स्व. श्री गिरिजा शंकरजी ने भी इटावा में शिक्षा, खेल और कला को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवा की उसी विरासत को उनके सुपुत्र हरीशंकरजी भी आगे बढ़ा रहे हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिवार को धैर्य और संबल प्रदान करे।
इस अवसर पर दिवंगत के परिवारीजनों में राजेश वर्मा ( सेवानिवृत बैडमिन्टन प्रशिक्षक), श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती श्रद्धा पटेल , श्रुति पटेल, शुभि पटेल, तेजस पटेल के अलावा देवी प्रसाद पटेल, सुभाष जैन, सुधीर मिश्र, पकंज जैन, अनुज पोरवाल, रमेश चन्द्र राजपूत , अशोक राजपूत, संजीव राजपूत, धर्मेश कुमार, अजय वर्मा , अरुण वर्मा , इन्जी ० राजेश वर्मा, अकिंत वर्मा, सत्येन्द्र वर्मा, ओमकार नाथ वर्मा, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष विकास शाक्य, महिला जिलाध्यक्ष कविता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विशाल सम्सेना, जिला महासचिव शशांक भारद्वाज, राजेश पोरवाल, जिला सचिव/भरथना विधानसभा प्रभारी बृजेश पोरवाल, जिला सचिव डा सुधीर सविता, अरुण कुमार जिलाध्यक्ष ( व्यापार मंच) अवधेश वर्मा, अमन पटेल , राहुल पाल, अकिंत सक्सेना , अमित भदौरिया एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत के चित्र पर फूल अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।