उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ

दिल्ली और कर्नाटक की टीम ने जिला चिकित्सालय का किया था मुल्यांकन

देवास जिला चिकित्सालय प्रसूति कक्ष में माताओं और नवजात शिशु की गुणवत्तापुर्ण देखभाल पर मिला नेशनल सर्टिफिकेशन
……………


देवास 10 फरवरी 2023/ देवास जिले में जिला चिकित्सालय सहित जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का सम्पूर्ण कायाकल्प किया जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढाकर आम नागरिको के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिले के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि जिला चिकित्सालय देवास के लेबर रूम (प्रसूति कक्ष) ने लक्ष्य के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन (नेशनल सर्टिफिकेशन) प्राप्त कर लिया है।

सिविल सर्जन डॉ. एस.के.खरे ने बताया है कि लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत कर्नाटक से राष्ट्रीय मुल्याकनकर्ता डॉ. कविता, दिल्ली से श्रीमती मिनिमोल लीडी सयुक्त टीम द्वारा जिला चिकित्सालय देवास का मुल्यांकन 14 नवम्बर 2022 को किया गया। लेबर रूम मे गुणवत्ता सुधार की पहल है। जिसका उदेश्य इंट्रापार्टम और तत्काल पोस्ट-पार्टम अवधि के दौरान माताओं और नवजात शिशु की देखभाल की गुणवत्ता मे सुधार को देखा जाता है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत गुणवत्ता प्रमाणन के लिए एनक्यूएएस बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा सुविधाओं का बाहरी आकलन किया गया। लेबर रूम प्रमाणन समग्र प्रमाणन मानदंड स्कोर स्थिति एलआर सभी मानदंड पूरे किए लेबर रूम को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत गुणवत्ता प्रमाणन दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button