उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेल अधीक्षक द्वारा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज दी गई सलामी!

Global times7 news
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा कारागार के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कमोडेशन डिस्क से नवाजे गए श्री राजेश कुमार राय डिप्टी जेलर, श्री अरुण कुमार पाराशर हेड जेल वार्डर, श्री दिनेश कुमार वर्मा फार्मासिस्ट एवं श्रीमती विनीता को ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य द्वार पर सभी के समक्ष वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। तत्पश्चात अमर शहीदों को माल्यार्पण अर्पित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कारागार में बंदियों द्वाराअलग-अलग क्षेत्र में किए जा रहे उनके कार्यों के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक एवं जेलर श्री पी के सिंह द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

बन्दियो द्वारा कारागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान बंदीगढ़ आजादी के महोत्सव में सम्मिलित होकर झूम उठे। कार्यक्रम में अलीगढ़ प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यगण भी मौजूद रहे। प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों द्वारा वरिष्ठ अधीक्षक एवं जेलर महोदय का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा भी नृत्य एवं गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिन्हें वरिष्ठ अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट महोदय के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा फल का वितरण किया गया। अपराध निरोधक समिति द्वारा कारागार के समस्त अधिकारियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। अंत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि हमें उन वीर सपूतों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।इन वीर सपूतों के बताए हुए आदर्शों पर चलकर देश एवं समाज की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासन द्वारा जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध दो बंदी सूरज पुत्र श्री सर्वेश एवं बंदी कुंवरपाल पुत्र श्री रमेश चंद्र को कारागार से मुक्त भी किया गया है। सादर सूचनार्थ कारागार अलीगढ !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button