उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेनेटरी पैड अवेयरनेस के बारे में बच्चों को लायंस क्लब भरथना के द्वारा जागरूक किया गया


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

लायंस क्लब भरथना परिवार के तत्त्वाधान में आज दिनांक 21/07/2023 दिन शुक्रवार को क्लब सदस्य लॉयन नितिन पोरवाल, लायन कुलदीप यादव के संयोजन में सेनेटरी पैड अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन जायोत्री पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें लायन MJF सुधा पांडेय,मिस अश्विनी यादव, मिस सीमा द्वारा बच्चों को सेनेटरी पैड के बारे में जागरूक कर लायन MJF सुधा पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 200 बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित भी किये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष लायन MJF अनुराग पोरवाल ने की कार्यक्रम उपरांत स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रही । जिसमें क्लब सचिव लायन सुनील शारदा, क्लब वित्तसचिव लायन अंशु सिंह वर्मा, रीजन चेयरपर्सन लायन राम मनोहर पोरवाल,लॉयन वीरेन्द्र सिंह चौहान,लायन आशीष चौधरी, लायन जमुना दास लखवानी,लायन अखिलेश पोरवाल,लायन विशाल चौबे , लायन सुनील पोरवाल लायन नवम विश्नोई, इत्यादि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button