नाबालिग लड़की ने लगाया उम्र दराज बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता की माँ द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में किशोरी द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है, पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की छानबीन की जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली किशोरी के घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था, घर सदस्यों की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले उम्रदराज बुजुर्ग द्वारा किशोरी को किसी बहाने से अपने घर में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की जाने लगी, किशोरी द्वारा शोर मचा कर घर से बाहर आकर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया, जिसके आधार पर किशोरी की माँ द्वारा घटना के बिषय में शिवली कोतवाली में बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के सत्यता की जांच करायी जा रही है, दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पीड़िता के साथ न्याय किया जाएगा |





