पश्चिम इलाहाबाद शाखा नहर में मिला महिला का शव !

आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अज्ञात शव को भेजा पोस्टमार्टम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निकली नहर में एक अज्ञात महिला के शव की जानकारी मिलते ही आसपास सनसनी फैल गई और स्थानीय नागरिकों की भीड़ लग गई ,सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस द्वारा शव को नहर से बाहर निकलवा कर पहचान कराने का प्रयास किया गया किंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी | आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के केसरी नवादा गांव के पास से निकली नहर के पुल के बीच लगभग 45 वर्षीया एक अज्ञात महिला का शव पानी में उतराते हुए दिखाई देने पर सनसनी फैल गई और देखते ही देखते वहाँ स्थानीय नागरिकों की भीड़ लग गई | शव मिलने की जानकारी शिवली कोतवाली में दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सबको नहर से बाहर निकलवाने के बाद उसकी पहचान कराने का हर संभव प्रयास किया गया किंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी अनुमानित महिला का शव पीछे की ओर से नहर में बैठ कर आया है सोशल मीडिया के माध्यम से भी महिला के 100 की पहचान कराने का प्रयास किया गया है आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शिवली पुलिस द्वारा सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब की सत्यता सामने आ सकेगी | अज्ञात महिला के शव की पहचान कर सूचित करने हेतु शिवली कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह द्वारा 9454403705/ 7007520182 तथा क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के 9454458305 नं० का प्रयोग करने का आग्रह किया गया है |






