उत्तर प्रदेशलखनऊ

बदहाली की इंतहा = बिलसराया गौशाला में भूख और प्यास से दम तोड़ रहे हैं गोवंश चारों ओर बिखरे पड़े कंकाल

राम मिलन शर्मा संवाददाता
GT-7 न्यूज नेटवर्क
0036
रनिया कानपुर देहात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौ रक्षा और गौ सेवा के कितने भी पुख्ता इंतजाम व दावे कर ले लेकिन उनके अधिकारी ही दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के रनिया से सामने आया है जहां जनपद के विकासखंड सरवन खेड़ा के बिलसरांया गौशाला में देख रेख के अभाव में गोवंश अपना दम तोड़ते नजर आ रहे हैं जिसकी सूचना गौ रक्षा प्रमुख बृजमोहन सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव को दी गई है लेकिन सूचना के बाद भी जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा जिससे विलसरांया गौशाला में गौवांशो का बुरा हाल है ।

गौवंश चारा पानी व इलाज के अभाव में आए दिन मर रहे है वही इसमें जितना जिम्मेदार ग्राम प्रधान और सचिव है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार पशु चिकित्सक भी हैं यदि समय पर गोवंशों को इलाज व चारा मोहैया होता तो शायद गोवंश नहीं मरते इतना ही मृत गौवशो को गौशाला के बाहर खाली पड़ी जमीनों में दफनाया जा रहा है जहां कुत्ते लगातार गोवंश को नोच नोच कर खा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है वही सूचना पर पहुंचे रनिया के प्रमुख समाजसेवी शिवम शर्मा ने अपनी टीम के साथ गायों को मरा देख आला अधिकारियों के साथ-साथ 100 नंबर को भी सूचना दी और गौशाला में मृत गायों के प्रति अवगत कराया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button