अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हुआ कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में कविता पाठ एवं तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में संचालित इग्नू के अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका सिंहा सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर मनोरमा सिंह कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर विवेक सिंह सह समन्वयक डॉक्टर पर्वत सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर भास्कर शर्मा, काव्य पाठ का संचालन डॉक्टर आरपी सिंह, तत्क्षण भाषण का संचालन डॉ वंदना ने किया। इस अवसर पर करीब डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कविता पाठ में मेघा गोस्वामी बिपिन बिहारी कॉलेज झांसी की छात्रा ने प्रथम स्थान ,अलका सक्सेना नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज लखनऊ ने द्वितीय स्थान एवं हरि ओम भारती रामस्वरूप ग्राम उद्योग महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात के छात्र ने तृतीय स्थान अर्जित किया। तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में प्रतीक शुक्ला जय नारायण पीजी कॉलेज लखनऊ ने प्रथम स्थान अर्जित किया ,इस्ता गुप्ता ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज कानपुर ने द्वितीय स्थान, सत्यम आचार्य ने तृतीय स्थान अर्जित किया। डॉक्टर मनोरमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहां की मातृभाषा हमें अपनी संस्कृति से जोड़ती है विश्व में लगभग 6000 भाषाएं बोली जाती हैं हमारे देश में 1652 भाषाएं बोली जाती हैं भारत के प्रायः सभी राज्य अपनी- अपनी भाषा में बोलते हैं किंतु दुर्भाग्य हमारे उत्तर प्रदेश के लोग अपनी मातृभाषा से मुकर रहे जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य अपनी भाषा में आगे बढ़ने का है ।प्रोफेसर विवेक सिंह ने यूनेस्को के द्वारा मदर टंग के रूप में मातृभाषा को अपनाए जाने की वकालत के साथ ऐतिहासिक स्वरूप चित्रित किया कहा की हम किसी एक भाषा पर निर्भर ना रहे बल्कि अपनी अपनी भाषा का प्रयोग करें। डॉक्टर भास्कर शर्मा ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि जिस भाषा में जन्म लेते सोचते हैं ख्वाब वही अंगीकार होना चाहिए दूसरे प्रस्तुतीकरण में लव में तपिश युवा में गर्मी शक्ति तुम्हें बढ़ना होगा आदि पाठ प्रस्तुत किए । दोनों ही तरह की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉक्टर पर्वत सिंह ने कहा कि निज भाषा उन्नति सब उन्नति को मूल बिन निज भाषा ज्ञान के मितय् न् हिय को शूल के साथ सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉक्टर मनोरमा सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार पुनः बढ़ गई है अब 28 फरवरी 2023 तक इग्नू में प्रवेश लिए जा सकते हैं।