शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने के प्रयास में मुकदमा हुआ दर्ज
शामिल युवक पर गर्म चाय फेंकने में तीन लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
27 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मैंथा मारग गाँव में विगत दिवस निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के उद्देश्य से किशोर पर गर्म चाय फेंक दी गई थी जिस कारण से कुछ संगठन के लोगों द्वारा इस कृत्य का विरोध किया गया था, पुलिस प्रशासन की सुझबूझ से और आरोपियों पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर मामला शांत हो गया था | पीड़ित किशोर के पिता सुरेन्द्र कुमार कमल पुत्र छोटलाल द्वारा विगत दिवस हुई घटना के परिपेक्ष्य में शानू, मोहम्मद उमर तथा इमरान के खिलाफ गर्म चाय फेंककर जलाने, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने एवं जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |