डिजिटल इंडिया को खुला ठेंगा दिखाता ग्राम पंचायत भवन रौतापुर खुर्द,परिसर में फैला गन्दगी का अंबार

प्रभाकर अवस्थी ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क का
शिवराजपुर । विकाशखंड क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम सभा रौतापुर खुर्द में बना ग्राम पंचायत भवन बना है। जहां बुद्धवार को संवाददाता द्वारा स्थलीय हकीकत जानने का प्रयास किया गया, तो देखने पर पाया गया कि भवन तो बना हुआ है लेकिन कमरों में ताला लटकता मिला, जहां
भवन मे ग्रामीणों ने पराली व जानवरों का चारा जमा कर रखा है, भवन के आस पास बॉल बाउंड्री न होने से अन्ना पशुओं का भी आवागमन रहता हैं, जिससे परिसर में गन्दगी का फैली हुई है, तो वहीं भवन निर्माण में मानक विहीन सामग्रियों का प्रयोग किये जाने से हाल में बना पंचायत भवन बिल्डिंग का प्लास्टर भी जगह जगह पर उखड़ने लगा है, अर्थात डिजिटल पंचायत भवन की जगह पर हालत बदतर ही देखना को मिला, जैसा कि मीडिया कवरेज के कैमरे में कैद हुई फोटै से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायत भवन के डिजटलीय करण का हालत कैसी होगी।हंसी वाली बात तो तब देखने को सामने मिली कि वाल पेंटिंग में जो पंचायत सचिव का नाम व सम्पर्क नं दर्ज था वह महिनों पहले स्थानांतरण हो चुके थे, जहां देखना अब यह होगा कि योगी सरकार के जिम्मेदार अफसर किस मायने तक डिजिटल इंडिया का सपना साकार कर सकेगें या फिर सिर्फ पंचायत निधियों से लाखों के खर्च के बजट का हिस्सा बांट कर सिर्फ खानापूर्तियां ही करते हुये कमीशन खोरी का बंदरबांट ही धडड्ले से चलता रहेगा । और गां ग्रामीण जनता भी अपने पुराने ढर्रे के हिसाब से ही सिर्फ तहसील ब्लाक व थानों के दफ्तरो में चक्कर ही लगाती रहेगी ।