उत्तर प्रदेशलखनऊ

गांव में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मचा हाहाकार

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल 7017774931

बीते शनिवार को लगी आग, 3 घरों समेत एक परचून की दुकान का समान जलकर हुआ खाक

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दासीपुर की मड़ैया में बीते शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते एक छप्पर में आग लग गई। रात लगभग 6:45 बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे तीन घरों समेत एक परचून की दुकान में रखे सामान के साथ-साथ एक दुधारू भैंस की भी जलकर मौत हो गई।
दासीपुर की मड़ैया निवासी राममिलन, जबर सिंह, तथा बांकेलाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि बीते शनिवार रात लगभग 6:45 बजे उनके घर के पीछे रखे एक छप्पर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उनकी घर गृहस्ती का सामान भी जलकर खाक हो गया है तथा एक झोपड़ी नुमा छप्पर में बंधी बांकेलाल की एक दुधारू भैंस (कीमत लगभग 60000 रुपए)की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में आग बुझाने के कार्य में जुट गई। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस घटना में ग्रामीण जबर सिंह, बांकेलाल, व राम विलन का तकरीबन ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया है। वही बांकेलाल पुत्र मातादीन की एक दुधारू भैंस की भी जलकर मौत हो गई है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग की टीम तुरंत ही आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button