उत्तर प्रदेशलखनऊ

रातभर हुई तेज वर्षा से जल भराव की स्थिति हुई भयावह !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क
कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर ब्रजेश बाथम
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी और उसके आस पास क्षेत्रों में हुई तेज वर्षा से कई गांवों में पानी भर गया है ।ग्राम पंचायत ढिकियापुर में डेरा जोगी के सामने रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले किसानों के मकान वर्षा के पानी से घिर गए है।उनके घरों के आस पास लगभग तीन सौ मीटर तक करीब तीन फुट पानी भर गया है ।किसानों के बच्चे ऐसी स्थिति में स्कूल में भी जाने में असमर्थ है।कई बार समाचार पत्रों,और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देने के बाबजूद भी शासन प्रशासन ने किसानों के दुख दर्द को नही समझा।योगी सरकार में आखिर किसानों से साथ इतना भेदभाव क्यों किया जा रहा है।किसानों का कहना है कि जल निकासी की शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो किसानों का एक दल मुख्यमंत्री दरबार में जाकर शिकायत दर्ज करवाएगा।क्योंकि जल निकासी न होने के कारण किसानों की रबी की फसल होना असम्भव है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button