उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने गांव की बजुर्ग महिला को अपने हांथो से  खिलायें लड्डू,तो ग्रामीणों ने की जमकर तारीफ


*पीड़ित महिला की जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने पहुँचे थे डीएम*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 28 नवंबर 2024*
*#बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी में गुरुवार को औरैया जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पहुँचकर मौके पर समस्या का निस्तारण करते हुए। गांव की बुजुर्ग महिला को अपने हांथो से लड्डू खिलाए।
आज  28 नवंबर गुरुवार को औरैया जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मलहौसी गांव पहुँचकर ,पीड़ित महिला उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय सोवरन सिंह निवासी ग्राम मल्हौसी ने कुछ समय पहले जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था,कि उन्होंने आज के डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में अपने 5 बीघा खेत का 1 बीघा खेत जलनिगम को सशर्त दान में दिया था,जिसके बदले में जलनिगम द्वारा उनके पुत्र को नौकरी देने की बात कही थी,महिला ने लेखपाल व ग्रामविकास अधिकारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा की इन लोगों को भी इस बात की पूरी जानकारी थी,लेकिन जलनिगम की तरफ से पीड़ित के पुत्र को न ही कोई नौकरी मिली,बल्कि जलनिगम के लोगों ने 1 बीघा की जगह डेढ़ बीघा जमीन पर अपना कब्जा कर लिया, जिसकी शिकायत उन्होंने लेखपाल व ग्रामविकास अधिकारी को दी लेकिन कोई समस्या का समाधान नही हुआ, इसी समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने गांव जाकर महिला व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व पीड़ित महिला का मौके पर ही निस्तारण करते हुए कहा, पीड़ित की जिस जगह पर कब्जा हुआ है, उनकों उतनी जगह के हिस्सा की ही और जगह दे दी जायेगी। इसके पश्चात गांव की एक बुजुर्ग महिला अनुपूर्णा (बुआ) ने जिलाधिकारी के अच्छे मानवीय व्यवहारों से खुश होकर लड्डू ले आई। जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हांथो से बुजुर्ग महिला को लड्डू खिलाएं तो ग्रामीणों ने जमकर प्रसंसा की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button