उत्तर प्रदेश

पशुधन प्रसार अधिकारी व फार्मासिस्ट ने लगाए थानाध्यक्ष पर धक्का-मुक्की व अभद्रता के आरोप !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात ।

जनपद कानपुर देहात में पुलिस विभाग की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी हाल ही में भोगनीपुर थाना क्षेत्र के देवीपुर चौकी प्रभारी की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया था। वही सिकंदरा थाना अध्यक्ष रामगोविन्द मिश्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी सरवन सिंह व वेटरनरी फार्मासिस्ट रामप्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात सिकंदरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई महेश बंसीय पशुओं से लदी डीसीएम जिसमें 86 पशु क्रूरता पूर्वक लादे गए थे। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा के आदेश पर थाना परिसर पहुंचे पशु धन प्रसार अधिकारी व फार्मासिस्ट द्वारा वहां उपस्थित गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मिश्र को एक हाथ से अभिवादन करने पर भड़के थाना अध्यक्ष ने पहले तो चिकित्सकों को परिचय देने के बावजूद अभिवादन का सलीका सिखाते हुए ,

अभद्रता की।वहीं डाक्टरों ने थाना प्रभारी पर थाना परिसर में उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप भी लगाया है।पशुधन प्रसार अधिकारी ने कहा कि पकड़े गए महेशवंशी जानवरों को किसानों के सुपुर्द ना कर कसाईयों के सुपुर्द कर दिया गया। वही डीसीएम में मृत पड़े जानवर का अभी तक पंचायत नामा भी नहीं भरा गया था। थाना प्रभारी के व्यवहार से क्षुब्ध चिकित्सकों ने अपने उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई ना होने पर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button