उत्तर प्रदेशलखनऊ

CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डद्वारा 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा दसवीं तथा बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जयोत्री अकादमी के छात्रों और शिक्षकों के बीच जोश और ख़ुशी का गौरवपूर्ण संगम देखने को मिला.
बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा अंशिका जैन शानदार 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्ष पर रही वहीँ शिवेंद्र 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय रहे| इसके अलावा आठ छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक, बाईस छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक और उन्तीस छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शान में चार चाँद जड़े|
दसवीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान के लिए छात्र श्रेष्ठ गुप्ता, वाशु गुप्ता, मुस्कान तथा अभय प्रताप के बीच टाई रहा चारो ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये | वहीँ तेरह छात्र 80 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहे | 28 छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक और बयालीस छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढाया |
पूछे जाने पर सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने अध्यापकों द्वारा दिए गए सटीक दिशा-निर्देशों को दिया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्र ने सफलता का सेहरा छात्र-छात्राओं की मेहनत पर रखते हुए कहा की निःसंदेह हम इन छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक आधारभूत सुविधाएँ उपलव्ध कराते हैं लेकिन इनकी सफलताओं का प्रमुख कारण इन छात्र-छात्राओं का अथक परिश्रम ही होता है|
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की जयोत्री अकादमी भरथना क्षेत्र में आधुनिकतम शैक्षणिक व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए वचनबद्ध है |
विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज पोरवाल एवं नीता पोरवाल ने सफल छात्र छात्राओं को बधाइयाँ, शुभकामनायें और आशीर्वाद देते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंशा की |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button