भारत प्रेरणा मंच के तत्वावधान में तपा बाबा तपोस्थली पर हुआ कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने बलिदान दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
औरैया। तपा बाबा उर्फ बेडब दास महाराज की तपोस्थली तपा बाबा की कगार पर भारत प्रेरणा मंच के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज गुरु सुखदेव के शहीद दिवस श्रद्धांजलि गोष्ठी आयोजित की गयी। जनपद औरैया के जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर नमन किया । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को महान क्रान्तिकारी बताने साथ- साथ उन्हे महान दार्शनिक और विचारक भी बताया ।
उन्होने कहा कि भगत सिंह जैसे बलिदानियों के कारण ही हम आज आजादी के हवा में श्वांस ले रहे है । युवा पीढ़ी को भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे कान्तिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होने तपा बाबा की समाधि पर सन्त श्री को भी नमन किया। भारत प्रेरणा मंच के महासचिव ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के क्रान्तिकारी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फॉंसी देकर व्रिटिश सरकार ने शहीद कर दिया था। उन्होने तपा बाबा के सन्यासी जीवन पर प्रकाश डालते हुए देवकली मंगलाकाली और तपा बाबा की तपोस्थली की प्राचीनता के बिषय मे भी बताते हुए तपा बाबा की कगार क्षेत्र से लगभग दो हजार वर्ष प्राचीन कनिष्क काल का कास्य का सिक्का सहित कईं प्राचीन अवशेष भी जिलाघिकारी को दिखाये। साथ ही बताया कि पचनद सहित इस क्षेत्र मे गोस्वामी तुलसीदास का भी आगमन हुआ था। तपा बाबा की कगार सहित क्षेत्र की प्राचीनता को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्षेत्र के विकास का प्रयास करने की बात कही। ज्ञान सक्सेना ने रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीत सुनाया। संचालन डा० गोविन्द द्विवेदी और आभार कपिल गुप्ता ने प्रकट किया।इस अवसर पर प्रेस क्लब के सुनील गुप्त, कैप्टन राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, नरेन्द्र सिंह सेंगर, छुन्ना श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राकेश दुबे, अनुपम पोरवाल, भीमसेन सम्सेना सहित बड़ी संख्या में लोगो ने शहीदों को श्रदांजलि अर्पित की।